नवा रायपुर बनेगा डिजिटल क्रांति का केंद्र, NIELIT की अत्याधुनिक यूनिवर्सिटी को मिली हरी झंडी

रायपुर, 30 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने तकनीकी शिक्षा और डिजिटल कौशल के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए नवा रायपुर अटल नगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) की स्टेट-ऑफ-द-आर्ट यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई।

इस संस्थान के लिए ग्राम तेंदुआ स्थित लेयर-2 क्षेत्र में 10.023 एकड़ भूमि को निःशुल्क लीज़ पर देने का निर्णय लिया गया है। भूमि की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को की जाएगी।


देश की तकनीकी शिक्षा में छत्तीसगढ़ की मजबूत दस्तक

NIELIT, जो भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्त संस्था है, हाल ही में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा पा चुकी है। छत्तीसगढ़ में इसकी स्थायी उपस्थिति से न केवल प्रदेश के युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल स्किल्स में उत्कृष्ट प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि यह संस्थान राज्य को रोजगार और तकनीकी नवाचार का नया केंद्र बना देगा।


युवाओं को मिलेगा डिजिटल भविष्य का मार्ग

यह अत्याधुनिक केंद्र युवाओं को आधुनिक टेक्नोलॉजी में दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार योग्य बनाएगा और छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा के मानचित्र पर एक प्रभावशाली पहचान दिलाएगा।


नवा रायपुर बन रहा उच्च शिक्षा का हब

नवा रायपुर पहले से ही आईआईएम, आईआईआईटी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का गढ़ बन चुका है। हाल ही में यहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (NIFD) को भी मंजूरी मिली है। अब NIELIT के जुड़ने से यह क्षेत्र शिक्षा और तकनीक के संगम का नया केंद्र बनता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *