हैवानों की तरह लूटा ‘सुनसान’ घर: चोरों ने की पार्टी, उड़ाए जेवर-नकदी!

दुर्ग (बोरसी)। जिले के प्रदीप्ति नगर में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर कर्मचारी पवन सिन्हा के घर उस समय अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया जब परिवार के सभी सदस्य कांकेर गए हुए थे। चोरों ने न सिर्फ लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया बल्कि घर के अंदर बैठकर महंगी शराब पीकर पार्टी भी की।

घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह घरेलू नौकरानी ने घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ देखा और तत्काल फोन कर परिवार को सूचना दी। परिवार की सदस्य सुमति सिंह के अनुसार, जब वे तुरंत मौके पर पहुंचीं तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने दो अलमारियां तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के कीमती जेवर और ₹30,000 नकद चोरी कर लिए। अनुमान के मुताबिक, चोरी गए सामान की कुल कीमत ₹25 से ₹30 लाख के बीच आंकी जा रही है।

घर की महिला सदस्य ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर में शराब पार्टी की। कई महंगी शराब की बोतलें भी घर से गायब हैं। यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है।

प्रिया सिन्हा, जो पीड़ित परिवार की सदस्य हैं, ने बताया कि यह घर उनके पिता ने बीएसपी से रिटायर होने के बाद बड़ी मेहनत से बनवाया था। उस समय घर में कोई नहीं था और चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया।

घटना की जानकारी मिलते ही पदमनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का मुआयना किया। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रदीप्ति नगर निवासी काजल सिन्हा के घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों में इस वारदात के बाद भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *