रायपुर में ‘बॉर्नियो हॉस्पिटल’ का उद्घाटन: सरकारी नेतृत्व से स्वास्थ्य क्षेत्र में नई दिशा

रायपुर, 29 अप्रैल 2025। राजधानी रायपुर के दावड़ा कॉलोनी, पचपेड़ी नाका क्षेत्र में स्थापित ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का आज विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर अस्पताल का शुभारंभ किया और परिसर का भ्रमण कर वहां की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक श्री राजेश मूणत और श्री सुनील सोनी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य और शिक्षा को राज्य के समग्र विकास का आधार बताते हुए कहा कि सरकार दूरस्थ अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने जानकारी दी कि नवा रायपुर अटल नगर में ‘मेडिसिटी’ विकसित की जा रही है, जिससे न केवल छत्तीसगढ़ देश के स्वास्थ्य मानचित्र पर प्रमुखता से उभरेगा, बल्कि इससे मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।

हालांकि, इस बात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सरकारी पदों का उपयोग निजी संस्थानों के प्रचार के लिए किया जा रहा है? क्या राज्य सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने की जगह निजी संस्थानों को अधिक महत्व दे रही है?

मुख्यमंत्री ने अंत में हॉस्पिटल प्रबंधन और स्टाफ को बधाई देते हुए संस्था से माताओं और नवजातों के लिए समर्पित सेवा की अपेक्षा जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *