मॉस्को/रोम, 26 अप्रैल 2025: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ़ से मुलाकात के दौरान कहा कि रूस यूक्रेन के साथ “बिना किसी शर्त के” वार्ता फिर से शुरू करने को तैयार है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि पुतिन इससे पहले भी कई बार इसी प्रस्ताव को दोहरा चुके हैं।
यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान मुलाकात हुई।

ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि शायद पुतिन को “बैंकिंग या सेकेंडरी सैंक्शंस” के ज़रिए अलग तरह से डील करना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में पुतिन द्वारा नागरिक क्षेत्रों, शहरों और कस्बों पर मिसाइल हमले करना इस बात का संकेत है कि वह युद्ध रोकना नहीं चाहते। बहुत सारे लोग मर रहे हैं!!!”
चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने वादा किया था कि वे 24 घंटे के भीतर मॉस्को और कीव के बीच समझौता करा लेंगे, लेकिन तीन महीनों में भी वे रूसी राष्ट्रपति से कोई ठोस रियायत हासिल नहीं कर पाए हैं।
ट्रंप ने हाल ही में उम्मीद जताई थी कि “इस सप्ताह” कोई शांति समझौता हो सकता है, हालांकि अभी तक दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम तक पर सहमति के संकेत नहीं हैं, दीर्घकालिक समाधान की बात तो दूर है।
गौरतलब है कि फरवरी 2022 में आक्रमण शुरू होने के बाद से अब तक रूसी बल यूक्रेन के लगभग एक-पाँचवां भूभाग पर कब्जा कर चुके हैं और इस संघर्ष में हजारों लोगों की जान जा चुकी है।
