रायपुर, 29 अप्रैल 2025/ सुपेला थाना क्षेत्र के चौहान स्टेट में आज प्रातः लगभग 05:00 बजे लिफ्ट से गिरने की सूचना मिलने पर एस.डी.आर.एफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर एस.डी.आर.एफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। वहाँ पर लिफ्ट के ऊपर गिरे युवक श्री राजा बान्दे (40 वर्ष), जो सुभाष चौक डुंडेरा उतई के निवासी हैं, को आधुनिक तकनीक और सुरक्षा उपायों के साथ लिफ्ट से बाहर निकाला गया और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, युवक लिफ्ट का उपयोग कर तीसरी मंजिल से नीचे आ रहे थे। लिफ्ट का दरवाजा खुला देख युवक ने पैर रखा और गिर गए, क्योंकि लिफ्ट नीचे की मंजिल पर थी और युवक गिरकर लिफ्ट पर आ गिरे। इस दुर्घटना में युवक को गंभीर चोटें आईं।

एस.डी.आर.एफ टीम ने तत्परता से युवक को सुरक्षित निकालने में अपनी बहादुरी दिखाई। एस.डी.आर.एफ प्रभारी श्री ईश्वर खरे और उनकी टीम के जवान राजेश नेताम, दिलीप, सूरज, राजू, महेश, भूपेन्द्र, ओमकार, विनय, हेमराज, थानेश्वर, कुंजेश ने पूरी सावधानी से बचाव कार्य को अंजाम दिया। साथ ही, अग्निशमन विभाग के कर्मियों शरद, डीवहार, धर्मेन्द्र, नागेश, अवतार और मनोज को भी घटनास्थल पर भेजा गया था।
