दुर्ग, 29 अप्रैल 2025/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा 02 मई 2025 को प्रातः 10.30 बजे से मालवीय नगर चौक दुर्ग में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस कैम्प में जी.एस.एम.आर. सोलर प्राइवेट लिमिटेड के लिए 30 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में सेल्स एक्सक्युटिव के 10 और फील्ड रिप्रेजेंटेटिव के 20 पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए मासिक वेतन 15,000 से 20,000 रुपये तक होगा, साथ ही इन्सेंटिव भी मिलेगा।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र आदि दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट/रोजगार मेला में उपस्थित होना होगा।

इसके अलावा, इच्छुक उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ रोजगार एप या फेसबुक पेज (facebook.com/mccdurg) के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त हो सकती है।
