बेमेतरा, 29 अप्रैल 2025/- कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार आज मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री डॉ. अनिल बाजपेयी द्वारा कलेक्टर कार्यालय स्थित दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिनका समाधान किया गया। इस जनदर्शन में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाना, आधार या राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं, जल, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं।
अपर कलेक्टर श्री डॉ. अनिल बाजपेयी ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि कुछ गंभीर मामलों को टीएल पंजी में दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में हल करने के आदेश दिए गए।

उदाहरण के लिए, तहसील नवागढ़ के ग्राम कुंरा निवासी संगीता घृतलहरे ने अपने पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया। वहीं, तहसील बेरला के ग्राम मनियारी के नागरिकों ने वार्ड क्र. 10 के शीतला मंदिर पर तालाब सौंदर्यकरण न होने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा, अन्य मामलों में निराश्रित पेंशन, बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन से संबंधित मांगें भी उठाई गईं।
अपर कलेक्टर ने दूर-दराज से आए नागरिकों की समस्याओं को तुरंत समाधान देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस जनदर्शन में अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
