जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 80 लाख का गांजा और अर्टिगा कार जब्त, ओडिशा का तस्कर गिरफ्तार

जशपुर। जिले के चरईडांड-बगीचा स्टेट हाईवे मार्ग पर की दरम्यानी रात बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कुहापानी के समीप जंगल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 80 लाख रुपए मूल्य का 1 क्विंटल 83 किलो गांजा बरामद किया है।

मामले के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 अप्रैल की रात बगीचा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुहापानी के पास स्टेट हाईवे पर एक मारुति अर्टिगा कार (क्रमांक CG 12 BQ 1606) दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की तस्दीक की। तलाशी के दौरान गाड़ी में पीले रंग की टेप से लिपटे कुल 183 पैकेट गांजा पाए गए। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार था। जांच के दौरान गाड़ी से एक और फर्जी नंबर प्लेट (OD 16 L 9339) बरामद हुई, जिसकी आरटीओ से जांच करने पर पता चला कि गाड़ी संबलपुर, ओडिशा के मालिक के नाम पर है।

जंगल में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें रात्रि लगभग 3 बजे झाड़ियों में एक घायल युवक को छिपा पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राशिद अहमद, निवासी राउरकेला, ओडिशा बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांजा को ओडिशा से अंबिकापुर ले जा रहा था। रास्ते में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर घबराहट में कार को तेज भगाने के कारण दुर्घटना हो गई।

पुलिस ने आरोपी राशिद अहमद के खिलाफ थाना बगीचा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही गांजा से भरी अर्टिगा कार को भी जप्त कर लिया गया है। जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत 80 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष अब तक 572 किलो गांजा और 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है। ‘ऑपरेशन आघात’ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *