जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में घायल पूजा अग्रवाल का रायपुर में इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने किया परिवार से मुलाकात

रायपुर, 25 अप्रैल 2025// जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी शहर निवासी श्री अरविंद अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती पूजा अग्रवाल घायल हो गई थीं। हमले के दौरान, जान बचाने के प्रयास में उन्हें कंधे पर चोट लगी थी।

श्रीमती पूजा अग्रवाल के परिवार के रायपुर पहुंचने पर, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उनसे मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने परिवार के सभी सदस्य के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएँ दी। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर श्रीमती पूजा अग्रवाल का तत्काल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में परीक्षण कराया गया।

अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणय श्रीवास्तव ने जांच में पाया कि श्रीमती पूजा अग्रवाल के दाहिने कंधे में हल्का फ्रैक्चर हुआ है। उनका एक्स-रे किया गया और डॉक्टर्स ने बताया कि आतंकी हमले के दौरान जान बचाने के प्रयास में जमीन पर गिरने से उन्हें यह चोट लगी होगी।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि मरीज को सभी आवश्यक दवाइयाँ दी गई हैं और उन्हें फॉलोअप के लिए परामर्श दिया गया। डॉक्टर्स ने मानसिक तनाव को ध्यान में रखते हुए परिवार की काउंसलिंग भी की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूजा अग्रवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों को पूजा अग्रवाल के इलाज में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए और कहा कि अगर परिवार को आगे किसी भी चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता हो, तो राज्य सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *