“विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अघरिया समाज निभाए महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय”

रायपुर, 27 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि अघरिया समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और यह भारतीय सभ्यता की गहरी जड़ों से जुड़ा है। उन्होंने राजधानी रायपुर के भाठागांव में आयोजित अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए समाज से आह्वान किया कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में समाज अपनी पूरी क्षमता के साथ योगदान दे।

मुख्यमंत्री ने अपने मितान, स्वर्गीय विष्णु पटेल को याद करते हुए अघरिया समाज के प्रति अपने विशेष लगाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अघरिया समाज ने कृषि के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है। बीते 15 महीनों में राज्य सरकार ने अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है। उन्होंने नक्सलवाद के समूल उन्मूलन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार decisive लड़ाई लड़ रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुपालन व दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। रामलला दर्शन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तथा बस्तर और सरगुजा अंचल के लिए विशेष योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और गुड गवर्नेंस के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि हर नागरिक को विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए अघरिया समाज की मेहनत, समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य तय कर सतत परिश्रम करने और बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री सुनील सोनी और अघरिया समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *