दुर्ग। नगर निगम महापौर अल्का बाघमार द्वारा गठित मेयर इन काउंसिल (MIC) टीम की सदस्य श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने नवरात्रि के पंचम दिवस पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जलगृह प्रभारी का कार्यभार ग्रहण किया।
मंत्रोच्चार के बीच हुआ कार्यभार ग्रहण
नए बस स्टैंड के सामने स्थित जलगृह विभाग कार्यालय में भगवान शिव, माता पार्वती, श्री गणेश, कार्तिकेय और गंगा मैया की पूजा के साथ कार्यभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। पंडित आचार्य निलेश शर्मा के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के बाद महापौर अल्का बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक समेत अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्रीमती देवांगन ने पदभार संभाला।

बधाइयों का लगा तांता
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाइयाँ दीं। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले निगम कार्यालय स्थित MIC भवन में 11 सदस्य कार्यभार ग्रहण कर चुके थे, लेकिन जलगृह विभाग का कार्यालय अलग स्थान पर स्थित होने के कारण श्रीमती लीना देवांगन ने शुभ मुहूर्त में आज पदभार संभाला।
इन गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति
इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य देवनारायण चंद्राकर, चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, कांशीराम कोसरे, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, शशि द्वारिका साहू, शिव नायक, मनीष साहू, नीलेश अग्रवाल, लीलाधर पाल, अजय तिवारी, दिनेश देवांगन, शिवेंद्र परिहार और अन्य पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्रीमती लीना देवांगन के कार्यभार ग्रहण को लेकर नगर निगम में उत्साह का माहौल रहा। सभी ने उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।
