वार्षिक परीक्षा में सख्ती: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम ने 48 नकल प्रकरण पकड़े

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की वार्षिक परीक्षा 2024-25 के दौरान नकल रोकने के लिए गठित उड़नदस्ता टीम ने लगातार निरीक्षण करते हुए विभिन्न महाविद्यालयों में कुल 48 नकल प्रकरण दर्ज किए हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दो उड़नदस्ता टीमों का गठन किया है। इसमें खेल संचालक डॉ. दिनेश कुमार नामदेव, डॉ. नरेशधर दिवान, डॉ. ऋतु दुबे, डॉ. रमेश त्रिपाठी, डॉ. अल्का मिश्रा सहित कई शिक्षाविद् शामिल हैं।

किन कॉलेजों में पकड़ी गई नकल?

निरीक्षण के दौरान शासकीय आचार्य पंथ श्री गृथमुनी नामसाहेब महाविद्यालय, कवर्धा में 05, शासकीय विश्वनाथ तामस्कर यादव महाविद्यालय, दुर्ग में 05, शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग में 03, भिलाई महिला महाविद्यालय में 03, सहित कई अन्य महाविद्यालयों में नकल करते हुए छात्र पकड़े गए।

कैसे करते पकड़े गए छात्र?

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, बोर्ड, रूमाल, हथेली, पुराने प्रश्न पत्र और जेब में रखी पर्चियों में उत्तर लिखकर आए थे। कुछ छात्र मोबाइल के माध्यम से नकल करते हुए भी पकड़े गए।

उड़नदस्ता टीम की सख्ती जारी रहेगी

डॉ. दिनेश कुमार नामदेव ने बताया कि नकल रोकने के लिए टीम लगातार निरीक्षण कर रही है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने की समझाइश भी दी जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी सख्ती से निरीक्षण जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *