छत्तीसगढ़ में विकास की नई उड़ान: पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगातें

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं।

उन्होंने कहा कि विकास के लिए सिर्फ बजट ही नहीं, बल्कि सही नियत भी जरूरी होती है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं। कांग्रेस के शासनकाल में इसी वजह से आदिवासियों तक विकास नहीं पहुंच पाया।

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है, जहां 100% रेल नेटवर्क बिजली से संचालित हो रहा है। वर्तमान में राज्य में 40,000 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और इस साल के बजट में 7,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इससे छत्तीसगढ़ को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और आसपास के राज्यों से भी जुड़ाव मजबूत होगा।

उन्होंने कांग्रेस शासन पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा था क्योंकि यहां विकास का लाभ नहीं पहुंच रहा था। कांग्रेस के राज में जो भी विकास कार्य होते थे, उनमें घोटाले किए जाते थे। लेकिन भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और छत्तीसगढ़ के लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है।

पीएम मोदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवारों को नए घर मिले हैं और वे अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने इन परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके जीवन की नई शुरुआत है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष और अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार 2025 को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा, “हमने छत्तीसगढ़ को बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *