दुर्ग। कुम्हारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की टीम को मौके पर रवाना किया। अग्निशमन कर्मियों ने बहादुरी से आग पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना होने से रोक दी।
आग बुझाने में अग्निशमन विभाग की तत्परता
🚒 स्थान: कुम्हारी, थाना – कुम्हारी
🚒 वाहन क्रमांक: CG07 CG 6833
🚒 वाहन मालिक: श्री बलविंदर सिंह
🚒 फायर टेंडर द्वारा इस्तेमाल पानी: 1 अग्निशमन गाड़ी

जैसे ही अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना मिली, तत्काल दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और समय रहते आग को बुझाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने का कारण अज्ञात, पुलिस कर रही जांच
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अग्निशमन टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा
🔥 नेतृत्व: जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह
🔥 अग्निशमन कर्मी (दल प्रभारी): धन्नु यादव
🔥 टीम के अन्य सदस्य: संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, अवतार सिंह, कुलेश्वर
अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस बहादुरी भरे कार्य के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को सराहा जा रहा है।
