दुर्ग। रविवार देर रात पुलगांव चौक के आगे एक टाटा मैजिक (वाहन क्रमांक CG24 J 6252) में अचानक आग लग गई। वाहन में चालक सहित दो बच्चे सवार थे, जो समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय, दुर्ग को तत्काल सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकल की टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई और बहादुरी से आग पर काबू पाया। इस दौरान एक दमकल वाहन से पानी का उपयोग कर आग बुझाई गई।

वाहन मालिक और आग का कारण अज्ञात
वाहन देव प्रसाद साहू का बताया जा रहा है। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दमकल कर्मियों ने निभाई अहम भूमिका
अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र कुमार चंदेल के नेतृत्व में फायरमैन भोपेश, भीषण, राजेश और धर्मेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए समय पर आग पर काबू पाया। उनकी सक्रियता के कारण किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
जिला अग्निशमन अधिकारी ने टीम की सराहना की
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने दमकल कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और इसी समर्पण से हर आपदा पर नियंत्रण पाया जाएगा।
