राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (RPCAU), पूसा द्वारा आयोजित भारतीय कृषि सांख्यिकी सोसायटी (ISAS) के तीन दिवसीय प्लेटिनम जुबली सम्मेलन का शनिवार को समापन हुआ। इस सम्मेलन में देशभर के 21 राज्यों से 250 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कृषि में AI और डिजिटल तकनीक की भूमिका
समापन सत्र के मुख्य अतिथि मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति इंद्रमणि मिश्रा ने कहा कि किसानों को नवीनतम तकनीकों को अपनाना होगा, जिससे वे जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का सामना कर सकें और बेहतर कृषि निर्णय ले सकें।

RPCAU के कुलपति पी. एस. पांडे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कृषि शिक्षा को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नए प्रयोगात्मक डिजाइन जैसे कि Raw Column Designs, Sudoku-Based Designs और Nano-Scale Inputs के उपयोग पर चर्चा की, जिससे अनुसंधान की सटीकता में सुधार हो सके।
AI-आधारित टूल्स की चर्चा
कुलपति पी. एस. पांडे ने Udli, GoReact और ChatGPT जैसे AI-आधारित टूल्स के उपयोग पर भी प्रकाश डाला, जो शिक्षा को प्रभावी बनाने, व्यक्तिगत सीखने के अनुभव प्रदान करने और रियल-टाइम फीडबैक देने में सहायक हो सकते हैं।
सम्मेलन का समापन
आरपीसीएयू के बेसिक साइंस और ह्यूमैनिटीज कॉलेज के डीन, अमरेश चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
