अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज: ‘काले चश्मे’ पहनकर विकास नहीं दिखेगा

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों और मोदी सरकार के तहत हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा।

अमित शाह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर कोई काले चश्मे पहनकर बैठा हो, तो उसे विकास कैसे दिखेगा?” उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में व्यापक विकास हुआ है, लेकिन इसे वही देख सकते हैं, जिनकी सोच खुली हो।

राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर निशाना

गृह मंत्री ने राहुल गांधी के 2023 के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए कहा, “वे कश्मीर गए, वहां बर्फ की होली खेली और फिर कहने लगे कि उन्होंने आतंकवादी देखे। अरे भाई, नजर में ही आतंकवादी हैं तो वो सपने में भी आएगा और कश्मीर में भी।”

शाह ने मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर जोर देते हुए कहा, “जहां भी हमें आतंकवादी दिखते हैं, हम उनकी आंखों के बीच गोली मारते हैं।”

अनुच्छेद 370 पर बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान निर्माताओं के विजन को साकार किया है। उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 कश्मीर में अलगाववाद की जड़ था। लेकिन हमारे संविधान निर्माताओं ने इसे अस्थायी रखा था और इसमें हटाने का रास्ता भी दिया था।”

उन्होंने अनुच्छेद 370 को बनाए रखने के लिए विपक्षी दलों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा, “5 अगस्त 2019 को हमने अनुच्छेद 370 हटाकर यह सुनिश्चित किया कि देश में दो प्रधान, दो संविधान और दो झंडे की व्यवस्था खत्म हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *