रायपुर। राजधानी में एक दुखद घटना सामने आई है। डीडीनगर थाना क्षेत्र के महादेव घाट स्थित पुल से कूदकर एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और किशोर के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान ओमप्रकाश ठाकुर, निवासी मठपुरैना, के रूप में हुई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नाबालिग ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों और दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह पता चल सके।
