जयपुर, 13 मार्च 2025। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। राजस्थान रॉयल्स भी इससे अलग नहीं है। हालांकि, बुधवार को आई एक तस्वीर में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को चोटिल अवस्था में देखा गया।
चोट के बावजूद कैंप में पहुंचे राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने हाल ही में बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान अपने बाएं पैर में चोट लगा ली थी। लेकिन इसके बावजूद वे बुधवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचे। क्रचेस के सहारे चलते हुए और बाएं पैर पर मेडिकल वॉकिंग बूट पहने द्रविड़ को मैदान पर देखा गया।

खिलाड़ियों से की बातचीत, मैदान पर दिखाया जज्बा
द्रविड़ ने चोट के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को निभाना जारी रखा। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से बातचीत की, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को टिप्स दिए और ट्रेनिंग सेशन को नजदीक से देखा। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वे खिलाड़ियों से हाथ मिलाते और क्रिकेट की बारीकियां समझाते नजर आए।
पिता-पुत्र ने एक साथ खेला था क्लब मैच
राहुल द्रविड़ ने हाल ही में अपने बेटे अन्वय द्रविड़ के साथ एक क्लब मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में भी वे मैदान पर उतरे, लेकिन चोट के कारण उन्हें खेल बीच में ही छोड़ना पड़ा।
IPL 2025 में नजर आएंगे द्रविड़
राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के प्री-सीजन कैंप के बाद जयपुर पहुंचे और वे 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच के दौरान टीम के डगआउट में नजर आएंगे।
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीता था और 2022 में फाइनल में पहुंची थी। 2024 में टीम तीसरे स्थान पर रही थी, लेकिन क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। इस बार टीम खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।
राहुल द्रविड़ की प्रतिबद्धता और क्रिकेट के प्रति समर्पण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सच्चे ‘वॉल’ हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके इस जज्बे की जमकर सराहना की जा रही है।
