कोरबा में ‘कलयुग का कल्कि’ बनकर दहशत फैलाने वाला कातिल गिरफ्तार

कोरबा (छत्तीसगढ़): जिले के ग्राम पकरिया नवापारा में खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताने वाले हत्यारे ने पूरे गांव में खौफ का माहौल बना दिया था, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विकास यादव ने एकतरफा प्रेम और अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी और फिर दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखकर दहशत फैलाने की कोशिश की।

हत्या और दहशत की शुरुआत

घटना 23-24 फरवरी की रात की है, जब 60 वर्षीय रामसिंह कंवर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामसिंह ने अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया

हत्या के बाद गांव में डर और दहशत का माहौल तब और गहरा गया जब घर की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे गए। इनमें लिखा था—
🔹 “रामसिंह के बेटे जगदीश का नाम, कलयुग के कल्कि, झूठ बोलना पाप है।”
🔹 “अगला टारगेट मोनू, कलयुग के कल्कि, शराब बंद, पकरिया में 5 हत्याएं और होने वाली हैं, पुलिस आरोपी की खोजबीन से दूर रहे।”

26 सदस्यीय टीम ने आरोपी को दबोचा

गांव में फैली दहशत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर 26 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू की और पाया कि मृतक का बेटा जगदीश गांव की एक महिला से अवैध संबंध में था, और उसी महिला का आरोपी विकास यादव से भी संबंध था

जब आरोपी को इस बारे में पता चला, तो उसने जगदीश को मारने की योजना बनाई। लेकिन घटना वाली रात जगदीश घर पर नहीं था, जिसके कारण आरोपी ने गुस्से में उसके पिता रामसिंह कंवर को मौत के घाट उतार दिया

खौफ फैलाने के लिए दीवारों पर लिखे संदेश

हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने और पूरे गांव में डर का माहौल बनाने के लिए दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे। इतना ही नहीं, वह बार-बार गांव जाकर लोगों के डर का जायजा लेता रहा। जब पुलिस ने जगदीश से पूछताछ तेज की, तो आरोपी ने श्मशान घाट में एक पत्र और हथियार छोड़कर शक को दूसरी दिशा में मोड़ने की कोशिश की।

फिल्म देखकर बनाई थी साजिश

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ‘कल्कि अवतार’ फिल्म देखकर हत्या की योजना बनाई थी। फिल्म से प्रभावित होकर उसने हत्या करने, डर फैलाने और पुलिस को गुमराह करने की पूरी रणनीति तैयार की। लेकिन अंततः पुलिस की गहरी जांच और सतर्कता के चलते वह अपने ही जाल में फंस गया और गिरफ्तार कर लिया गया

गांव में फैली दहशत खत्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

गांव में अब दहशत का माहौल कम हुआ है, क्योंकि पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *