रिसाली, 28 अप्रैल 2025: नगर पालिक निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने आज गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया और पंप ऑपरेटरों से लाॅगबुक सही तरीके से रखने का निर्देश दिया।
निगम आयुक्त ने रुहाबांधा, आशीष नगर, नेवई और मरोदा ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने पंप ऑपरेटर से टैंक की स्थिति, जलभराव और पानी की आपूर्ति के समय का विवरण स्पष्ट रूप से दर्ज करने को कहा। इस दौरान प्रभारी सहायक अभियंता अलिखेश गुप्ता, जलकार्य प्रभारी गोपाल सिन्हा और स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वार्ड 34 के मुख्य नेवई मार्ग में पाइपलाइन लिकेज को देखा, जिससे सड़कों पर पानी बह रहा था। इस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए लिकेज को ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, नेवई ओवरहेड टैंक के रिसाव को ग्रीष्मकाल के बाद सुधारने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा।
आयुक्त ने पंप ऑपरेटर से यह भी कहा कि हर रोज ओवरहेड टैंक से पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजें और रिपोर्ट आने पर रजिस्टर में इंद्राज करें। साथ ही, पानी का कम प्रेसर वाले क्षेत्रों की निगरानी करने की बात भी कही।
इस निरीक्षण से स्पष्ट हुआ कि आयुक्त पेयजल व्यवस्था को लेकर बहुत गंभीर हैं और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का कड़ा संदेश दिया है।
