नई दिल्ली, 3 मार्च 2025: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा। लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के सामने प्लेइंग XI को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है – क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विजयी संयोजन को बरकरार रखा जाए या फिर पहले के सफल संयोजन पर लौटा जाए?
रवि शास्त्री ने दी सलाह
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए उसी प्लेइंग XI के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने कहा,
“सेमीफाइनल से पहले सिर्फ 48 घंटे का समय है। पिच पहले ही काफी थकी हुई है और खिलाड़ियों के दौड़ने से उस पर और असर पड़ा होगा। ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिलेगी, इसलिए टीम में बदलाव की जरूरत नहीं है।”

क्या रह सकती है भारत की रणनीति?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड कमजोर रहा है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार भारत की टीम पहले टॉस जीतकर 240-250 का स्कोर खड़ा कर, फिर अपने स्पिनर्स के दम पर मैच जीतने की रणनीति अपना सकती है।
वरुण चक्रवर्ती या हर्षित राणा?
भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि वरुण चक्रवर्ती को टीम में बनाए रखा जाए या फिर हर्षित राणा को वापस लाया जाए। वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5/42 के शानदार आंकड़े दर्ज किए थे, जबकि हर्षित ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावी गेंदबाजी की थी।
फाइनल की राह में बड़ी चुनौती
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहता है, तो फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका से होगा। लेकिन सबसे पहले, भारत को सेमीफाइनल में सही टीम संयोजन और सटीक रणनीति के साथ उतरना होगा।
