नगरीय निकाय चुनाव प्रचार में जुटे सीएम विष्णु देव साय, रायगढ़ में रोड शो

रायगढ़/कोरबा: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी जीवर्धन चौहान (Jaivardhan Chouhan) के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान सीएम ने चौहान की चाय की दुकान पर पहुंचकर अपने हाथों से चाय बनाई और वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) व अन्य नेताओं को चाय पिलाई।

चुनाव प्रचार में जुटे सीएम साय

छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। बीजेपी ने प्रदेश की 10 मेयर सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को प्रचार की कमान दी है। बुधवार को वे रायगढ़ और कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो और आमसभाओं के माध्यम से जनता से “ट्रिपल इंजन की सरकार” बनाने की अपील की।

कोरबा में किए बड़े ऐलान

कोरबा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने “अटल विश्वास पत्र” का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी की घोषणाएं विकास की गारंटी हैं। उन्होंने कहा, “जिस तरह मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है, उसी तरह हम भी अपने वादों को पूरा करेंगे।”

धान खरीदी पर बड़ा ऐलान

सीएम ने कहा कि इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक का सबसे ज्यादा 149.25 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है। इस दौरान 25.49 लाख किसानों ने धान बेचा है। मुख्यमंत्री ने वादा किया कि अगले 2-3 दिनों में सभी किसानों को धान की अंतर राशि जारी कर दी जाएगी और यह सीधा उनके बैंक खातों में पहुंचेगी।

बीजेपी का फोकस निकाय चुनाव पर

बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय है और सीएम विष्णु देव साय खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। रायगढ़ और कोरबा में रोड शो व आमसभाओं के जरिए उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।