रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि नए साल में पार्टी हाईकमान नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव को नई जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। इस विषय में बीजेपी संगठन ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर मंथन शुरू कर दिया है।
बीजेपी संगठन प्रदेश में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व में बदलाव की योजना बना रहा है। नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा के दौरान पार्टी के अंदर कुछ वरिष्ठ नेताओं और युवा चेहरों के नाम सामने आए हैं। हालांकि, अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान की सहमति के बाद ही लिया जाएगा।
इस घोषणा के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।