श्री शिव महापुराण कथा का पंचम दिवस: लाखों भक्तों ने शिव कथा का किया श्रवण, बेटी-बेटे के समानता पर दिया संदेश

सेजबहार। सेजबहार में कमल देवांगन परिवार द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का शनिवार को पंचम दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवभक्तों को भगवान शिव के अद्भुत दानशीलता और अविनाशी स्वरूप का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर अवघड़दानी हैं और किसी भी पूजा-पाठ या यज्ञ में उनका भाग देना अनिवार्य है। बिना उनके भाग के यज्ञ निष्फल हो जाता है, जैसा कि दक्ष प्रजापति के यज्ञ में हुआ था।

बेटी और बेटे में भेद न करें
पंडित मिश्रा ने समाज में बेटी और बेटे के बीच भेदभाव मिटाने का संदेश दिया। उन्होंने एक प्रसंग के माध्यम से बताया कि कैसे भगवान भोलेनाथ की कृपा से एक मां को दो पुत्रों की प्राप्ति हुई, लेकिन महाराज ने यह भी कहा कि बेटियां दोनों कुलों का उद्धार करती हैं, जबकि बेटा केवल एक कुल को तारता है।

मारकंडेय कथा: शिव की महिमा
मारकंडेय जी की कथा सुनाते हुए महाराज ने कहा कि भगवान शिव ने अपनी शक्ति से उन्हें कालमुक्त कर दिया था। इस प्रसंग से भगवान शिव का “कालांतक” स्वरूप प्रकट होता है, जो उनके अपार करुणा और शक्ति का प्रतीक है।

लाखों भक्तों का श्रद्धा संगम
श्री शिव महापुराण कथा में रोजाना लाखों भक्त भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर आयोजक परिवार को आशीर्वाद दे रहे हैं। कमल देवांगन और डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन ने बताया कि आयोजन समिति ने 35 विभाग बनाए हैं, जिनमें भजन और भंडारे का विभाग प्रमुख है। भोजन व्यवस्था में सैकड़ों शिव भक्त स्वेच्छा से सेवा दे रहे हैं।

देशभर से पहुंचे भक्त
आयोजन स्थल पर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से लाखों भक्त कथा स्थल पर पहुंचकर भजन-कीर्तन और भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं। भक्तों ने संकल्प लिया है कि वे पांच या दस कथा पंडालों में कथा श्रवण करेंगे।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक संपत अग्रवाल, संगठन मंत्री पवन साय सहित कई साधु-संत और महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *