छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम साय ने दिए संकेत

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है। रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम साय ने इस बात के संकेत दिए। हालांकि, उन्होंने इस पर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी मुस्कुराहट और शब्दों से विस्तार की चर्चा तेज हो गई है।

दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात

सीएम साय हाल ही में दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। रायपुर लौटने पर एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया। सीएम ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, “इंतजार करिए।”

जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर जोर

सीएम साय ने बताया कि फिलहाल पार्टी संगठन स्तर पर काम कर रही है। जिलाध्यक्षों का चुनाव और अन्य आंतरिक कार्यों के चलते पार्टी व्यस्त है। उन्होंने कहा कि इन सबके बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर काम होगा।

14 मंत्रियों की संभावना?

पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या इस बार छत्तीसगढ़ में 13 मंत्रियों के बजाय 14 मंत्रियों का गठन होगा। इस पर भी सीएम साय ने कहा, “इंतजार करिए।”

कांग्रेस के विरोध पर बयान

अमित शाह के बयान को लेकर उठे विवाद पर सीएम साय ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमित शाह जी के भाषण के एक हिस्से को लेकर विरोध करना गलत है। कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। कांग्रेस ने अंबेडकर जी को पार्टी से बाहर कर दिया था। अब कांग्रेस दिखावा कर रही है।”

जल्द होगा फैसला

सीएम साय के बयान के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि छत्तीसगढ़ में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह प्रक्रिया कब पूरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *