दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मठपुरैना में दिव्यांगजन सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दिव्यांगजनों के कल्याण और उनके सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

दिव्यांगजनों के हित में सरकार की पहल
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और पुनर्वास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए लंबित कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर उन्हें तेज़ी से आगे बढ़ाया है।

दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर मूकबधिर विद्यार्थियों ने मंत्री को अपनी बनाई पेंटिंग भेंट की।

सम्मान और सहयोग
कार्यक्रम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर ख्याति प्राप्त दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त विकास निगम द्वारा दो दिव्यांगजन – श्री चंदन गिलहरे (देवपुरी) और श्री बाल दास मानिकपुरी (ग्राम भैंसा) को ई-रिक्शा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्टजन
इस अवसर पर उप संचालक सर्वश्री आर.एन. बोस, भूपेंद्र पांडेय, किरन खरे, प्राचार्य अमित त्रिवेदी, अधीक्षिका श्रीमती सीता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।