दिल्ली के कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल का सवाल, अमित शाह को लिखा पत्र

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राजधानी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर तत्काल चर्चा की मांग की। केजरीवाल ने पत्र में दिल्ली को “क्राइम कैपिटल” के रूप में पहचाने जाने का दावा करते हुए अपराध के आंकड़े साझा किए हैं।

केजरीवाल ने अपने पत्र में दावा किया कि देश के 19 मेट्रो शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में दिल्ली पहले स्थान पर है। इसके अलावा, हत्या के मामलों और रंगदारी मांगने वाले गिरोहों की सक्रियता के मामले में भी दिल्ली शीर्ष पर है।

बम धमकी और मादक पदार्थों के अपराध बढ़े
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि स्कूलों, हवाईअड्डों और मॉल्स में बम धमकी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा, “कल्पना कीजिए, जब स्कूल को बम धमकी के कारण खाली कराया जाता है और बच्चों को घर भेजा जाता है, तो बच्चों और उनके माता-पिता पर क्या गुजरती होगी? आज हर बच्चा और हर माता-पिता डर के माहौल में जी रहे हैं।”

अपराधियों में कानून का डर खत्म: केजरीवाल
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में अपराधियों के बीच कानून-व्यवस्था का डर समाप्त हो गया है। दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या और अपहरण जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली अब “रेप कैपिटल” और “क्राइम कैपिटल” जैसे नामों से बदनाम हो रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री की जिम्मेदारी पर सवाल
केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी देखरेख में देश की राजधानी की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। उन्होंने गृह मंत्रालय से स्थिति को सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *