सरायपाली: उड़ीसा से भटककर पहुंचे हाथियों का तांडव, किसानों की फसलें चौपट

सरायपाली। सरायपाली वनपरिक्षेत्र के पतेरापाली गांव में बीती रात उड़ीसा से भटककर आए हाथियों के दल ने भारी तबाही मचाई। गांव में घुसते ही हाथियों ने किसानों की सैकड़ों बोरियां धान रौंद दीं, जिससे ग्रामीणों को बड़ा नुकसान हुआ।

हाथियों के इस दल ने विशेष रूप से किसान गोविंद साहू और कृष्णचंद बरिहा की बाड़ी में रखे धान को निशाना बनाया। उनकी महीनों की मेहनत को हाथियों ने पलभर में नष्ट कर दिया। इस घटना से पीड़ित किसानों ने अपनी विवशता व्यक्त करते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

गांव में दहशत, हाथियों का दल लौटा उड़ीसा
हाथियों के हमले से गांव में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हाथियों का दल कुछ समय बाद वापस उड़ीसा की ओर लौट गया। इस घटना ने वन विभाग की सक्रियता और प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के ऐसे हमलों से किसान अपनी आजीविका को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

वन विभाग की चुनौतियां बढ़ीं
सरायपाली वनपरिक्षेत्र में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं वन विभाग के लिए गंभीर चुनौती बन गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो किसानों को ऐसे हमलों से होने वाले नुकसान का बोझ उठाना मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *