रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चचिया धान मंडी में बीती रात एक हाथी ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान मंडी में रखे पांच बोरी धान को बर्बाद कर दिया गया। घटना के समय मंडी में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
हाथी के मंडी में उत्पात के बाद वह पास के गांव में घुस गया, जहां उसने एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाया। इस घटना से पूरा परिवार डरा-सहमा है, जबकि ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
धान खरीदी केंद्रों पर हाथियों के बार-बार होने वाले हमलों से वनांचल क्षेत्र के लोग परेशान हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी हाथियों की गतिविधियों ने चचिया धान मंडी को निशाना बनाया है। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में धान खरीदी केंद्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
वन विभाग के अधिकारी लगातार हाथियों की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने से ग्रामीणों के जान-माल को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की है ताकि इस संकट से राहत मिल सके।