राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार शाम राजनांदगांव पहुंचे। यहां उन्होंने ब्रह्माकुमारीज आश्रम में ज्ञान मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया और गायत्री स्कूल में आयोजित एकल विद्यालय की प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शिरकत की।
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्मित ब्रह्माकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 20 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान सेवा और संस्कार का प्रेरणास्रोत है।
खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
गायत्री स्कूल परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ओलंपिक में छत्तीसगढ़ का कोई खिलाड़ी स्वर्ण पदक लाएगा तो उसे 3 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक पर 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।
एकल विद्यालय और शिक्षा पर जोर
मुख्यमंत्री ने एकल विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान आदिवासी बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने गायत्री स्कूल परिसर के खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा भी की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. रमन सिंह का छत्तीसगढ़ के विकास में किए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के इस दौरे ने विकास, शिक्षा और खेलों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उजागर किया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान और एकल विद्यालय जैसे संगठनों को प्रोत्साहन देकर प्रदेश के बच्चों और युवाओं को प्रेरणा प्रदान की गई।