रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश के दो प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शाह के दौरे की पुष्टि की है और इसे राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया।
केंद्रीय गृहमंत्री 15 दिसंबर की सुबह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड प्रदान करेंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस को यह सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री ने इसे गर्व की बात बताया।
इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर जाएंगे, जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान वे नक्सल ऑपरेशन में योगदान देने वाले पुलिस कमांडरों के साथ डिनर करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
अपने दौरे के दौरान शाह नक्सल अभियान से जुड़ी समीक्षा बैठक भी करेंगे। वे शहीद परिवारों से मुलाकात करेंगे और एक कैंप का दौरा भी करेंगे।
गृहमंत्री के दौरे को लेकर बस्तर और रायपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बस्तर एसपी ने बताया कि सुरक्षा महकमा अलर्ट पर है, पेट्रोलिंग और गश्त को बढ़ा दिया गया है।