आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 72 खिलाड़ी बिके और 12 अनसोल्ड रहे। टीमों ने पहले दिन कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए। इस ऑक्शन में इतिहास तब बना जब भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। उन्होंने श्रीयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वेंकटेश अय्यर के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। वहीं, युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन की शुरुआत अर्शदीप सिंह से हुई, जिन्हें पंजाब किंग्स ने अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 18 करोड़ रुपये में टीम में बनाए रखा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार मुंबई ने उनके लिए बोली लगाने में देर की। मुंबई इंडियंस ने अपना पहला खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया।
