बीजापुर: एरिया डॉमिनेशन के दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में आया डीआरजी जवान, हालत खतरे से बाहर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में एरिया डॉमिनेशन अभियान के दौरान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान प्रेशर आईईडी (Pressure IED) की चपेट में आकर घायल हो गया। घटना के बाद जवान को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि जवान की हालत अब खतरे से बाहर है।

नक्सल विरोधी अभियान में जुटे जवान

यह घटना उस समय हुई जब डीआरजी का दल बीजापुर के एक सुदूर क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन अभियान पर निकला था। नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे जवान घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने घटना स्थल को घेर लिया और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

प्रशासन ने की स्थिति पर निगरानी

प्रशासन ने घटना की जानकारी ली है और घायल जवान को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही, क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।