रायपुर साउथ उपचुनाव: बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासी जंग तेज, जीत के दावे और पलटवार जारी

छत्तीसगढ़ की रायपुर साउथ सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी तकरार अपने चरम पर है। जहां कांग्रेस जीत का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी के मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अभी जितनी खुशियां मनाना चाहती है, मना ले, क्योंकि चुनाव परिणाम आने के बाद वे ईवीएम पर सवाल उठाएंगे।

प्रेस वार्ता में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा, “कांग्रेस हर बार जीत का दावा करती है, टेंट-कुर्सी और मिठाई का ऑर्डर दे देती है, लेकिन अंत में वो सब उनके काम नहीं आता। कांग्रेस ईवीएम को दोष देने के अलावा कुछ नहीं करती।”

मंत्री कश्यप ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को जनता का विश्वास है और रायपुर साउथ सीट पर जीत निश्चित है।

इस दौरान मंत्री ने धान खरीदी प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि अभनपुर के केंद्री धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया, जहां सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही थीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 60% धान खरीदी ऑनलाइन और 40% टोकन के जरिए हो रही है। मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का फायदा प्रदेश को मिल रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा छत्तीसगढ़ को 20,000 करोड़ रुपये की सौगात दिए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और केंद्र सरकार पूरा सहयोग दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *