बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को जमीन खरीदने के बाद नामांतरण नहीं होने पर शिकायत दर्ज करानी पड़ी। गोड़पारा के निवासी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि खमतराई के हुसैन अली ने उसे महमंद इलाके में जमीन का सौदा किया था, लेकिन यह सौदा अब फर्जी साबित हो रहा है।
क्या है मामला?
प्रदीप गुप्ता ने पुलिस को बताया कि हुसैन अली ने खुद को जमीन का वैध मालिक बताकर एक प्लॉट 1.68 लाख रुपये में बेच दिया। रजिस्ट्री पूरी होने के बावजूद नामांतरण और व्यपवर्तन नहीं हो पाया। बाद में प्रदीप को पता चला कि हुसैन ने अवैध प्लॉटिंग की थी और फर्जी तरीके से जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बेच रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
प्रदीप की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने आरोपी हुसैन अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हुसैन ने कितने लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी की है और अवैध प्लॉटिंग का नेटवर्क कितना बड़ा है।
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
पुलिस ने जनता से अपील की है कि जमीन खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों और मालिकाना हक की अच्छी तरह से जांच करें।