यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य क्षेत्रों में 20 नवंबर को हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई। यूक्रेन की वायु सेना ने इसे “मिसाइल हमले का खतरा” बताया। राष्ट्रपति कार्यालय ने नागरिकों से इस चेतावनी को नजरअंदाज न करने का आग्रह किया।
अमेरिकी दूतावास बंद, नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह
अमेरिका के विदेश विभाग ने “संभावित बड़े हवाई हमले” की सूचना के बाद कीव में अपना दूतावास अस्थायी रूप से बंद कर दिया। अमेरिकी नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया। इटली और ग्रीस ने भी अपने दूतावास अस्थायी रूप से बंद कर दिए।
रूस पर ‘मनोवैज्ञानिक ऑपरेशन’ का आरोप
यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने कहा कि रूस ने बड़े पैमाने पर फर्जी संदेश फैलाकर “मनोवैज्ञानिक ऑपरेशन” शुरू किया है। इन संदेशों में बड़े मिसाइल हमले का दावा किया गया, जिसका उद्देश्य यूक्रेनी नागरिकों में दहशत पैदा करना है।
यूक्रेन ने रूस के भीतर किया हमला
19 नवंबर को, यूक्रेन ने अमेरिकी ATACMS मिसाइलों का इस्तेमाल कर रूस के भीतर एक हथियार डिपो पर हमला किया। यह हमला उस दिन हुआ जब रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण को 1,000 दिन पूरे हुए। यूक्रेन को यह हमला करने की अनुमति निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार से मिली थी।
रूस की चेतावनी
रूस ने पश्चिमी देशों को पहले ही आगाह किया था कि यदि यूक्रेन को उनकी ओर से गहरे रूसी क्षेत्रों में हमला करने की अनुमति दी गई, तो इसे “बड़ा उकसावा” माना जाएगा।