कैलिफोर्निया, अमेरिका में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अनमोल पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उनकी गिरफ्तारी पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया था।
बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल का हाथ
अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि अनमोल ने हमले के लिए वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी। उन्होंने हथियारों की आपूर्ति के लिए आरोपी सुजीत सुशील सिंह की मदद ली। अनमोल ने सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान की तस्वीरें स्नैपचैट के जरिए शूटर्स को भेजीं और घटना स्थल की रेकी भी करवाई।
सिद्धू मूसे वाला और सलमान खान पर हमलों में भी शामिल
अनमोल बिश्नोई पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या और बॉलीवुड से जुड़ी अन्य साजिशों में भी शामिल होने के आरोप हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुसार, अनमोल ने अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 15 मार्च को पनवेल में शूटर्स को हथियार मुहैया कराए और उन्हें निशाने से जुड़ी जानकारियां दीं।