मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। मुख्यमंत्री साय की पहल पर समिति कर्मचारियों की छह वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को पूरा करते हुए पंजीयक सहकारी संस्थाओं द्वारा 24 घंटे के भीतर उनके वेतन और भत्ते में 25% की वृद्धि की गई है। इस कदम से राज्य की सहकारी समितियों के लगभग 13 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कर्मचारियों की मांगों पर संज्ञान लेकर इनके समाधान के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए थे, जिसके चलते 10 नवम्बर को विभागीय अधिकारियों के साथ सहकारी समिति कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हुई। इस चर्चा के आधार पर 11 नवम्बर को आयुक्त सहकारिता विभाग द्वारा वेतन वृद्धि के आदेश जारी किए गए, जिससे समिति कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।
धान उपार्जन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है। सभी कर्मचारी अपनी-अपनी समितियों में वापस लौट गए हैं और 14 नवम्बर 2024 से आरंभ हो रही धान खरीदी की तैयारी में जुट गए हैं। आयुक्त सहकारिता कुलदीप शर्मा ने धान उपार्जन की प्रक्रिया को सुगमतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं और केंद्रों के निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने हड़ताल समाप्त करते हुए मुख्यमंत्री साय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। समिति ने किसानों को आश्वस्त किया है कि धान खरीदी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और सभी आवश्यक तैयारियां 13 नवम्बर तक पूरी कर ली जाएंगी।