गिधारी नगर में बछड़े का कटा सिर मिलने से हड़कंप, बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

दुर्ग के गिधारी नगर में शनिवार देर शाम बछड़े का कटा सिर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इलाके में इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है। इस घटना से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग कोतवाली थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

दुर्ग कोतवाली के थाना प्रभारी विजय यादव ने समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने की साजिश का मामला सामने आया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बछड़े के सिर को गिधारी नगर में पानी टंकी के पास सड़क किनारे से बरामद किया। थाना प्रभारी यादव ने यह भी बताया कि पिछली घटना की जांच में सामने आया था कि मृत बछड़े का सिर स्थानीय निवासियों द्वारा लापरवाही से फेंका गया था।