रायपुर: बीएसयूपी कॉलोनी के निवासियों ने अपराधियों से सुरक्षा की मांग की

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीएसयूपी कॉलोनी, शीतला मंदिर के पीछे, सरोना के ब्लॉक नंबर 2 में रहने वाले लगभग 20 गरीब परिवार लंबे समय से असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों से परेशान हैं। इन कॉलोनीवासियों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता के साथ मिलकर एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, जिसमें सुरक्षा की गुहार लगाई गई।

कॉलोनी निवासियों ने बताया कि इलाके के कुछ आदतन अपराधी अक्सर नशे की हालत में सार्वजनिक स्थानों पर गाली-गलौज, झगड़ा, और कई बार जानलेवा हमले करते हैं। वे अक्सर आधी रात को घरों पर पथराव कर लोगों को भयभीत करते हैं। पुलिस थाने में कई बार शिकायतें करने के बावजूद मामूली कार्रवाई के बाद अपराधी जल्द ही छूट जाते हैं और फिर से कॉलोनी में आतंक मचाने लगते हैं।

हाल ही में दीपावली की रात करीब 11 बजे कुछ अपराधियों ने नशे की हालत में कई कॉलोनीवासियों पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। जब पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की, तो अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के बजाय उल्टे निर्दोष पीड़ितों पर काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। इससे नाराज होकर कॉलोनीवासियों ने एसपी से कड़े कदम उठाने की मांग की।

कॉलोनीवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय पार्षद को घटनाओं की पूरी जानकारी होने के बावजूद वह अपराधियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहे हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। सामाजिक नेता भगवानू नायक ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और पुलिस महज खानापूर्ति करने में लगी हुई है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में नूरा सोना, प्रेमशीला निहाल, आरती तांडी, सावित्री तांडी, ममता बारीक, झिरेल महानंद, गायत्री तांडी, रुक्मणी बारीक, शंकर तांडी, परशु तांडी, रतन सोना, सोमवारू नायक, चम्पा नायक, दिलीप बारीक, परस तांडी सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के निवासी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page