दिव्यांग की ट्राई साइकिल से निकली अवैध शराब, पुलिस ने किया मामला दर्ज

दमोह। जिले के रनेह थाना क्षेत्र में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक दिव्यांग व्यक्ति को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल के बैटरी बॉक्स में अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा गया। भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने आरोपी दिव्यांग को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि चलने-फिरने में असमर्थ लोगों के लिए शासन द्वारा इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाती है, ताकि वे अपनी दैनिक गतिविधियों को बिना किसी सहारे के पूरा कर सकें। लेकिन रनेह के पटेरा ब्लॉक में रहने वाले विलाखुर्द गांव के निवासी गणेश कुर्मी ने इस ट्राई साइकिल का दुरुपयोग कर इसे अवैध शराब तस्करी का माध्यम बना लिया। उसने बैटरी बॉक्स को खाली कर उसमें शराब की 62 पाव बोतलें छुपा रखी थीं। साइकिल को वह चेन से चला रहा था और सबको बताता था कि बैटरी खराब हो गई है।

शराब की तस्करी के इस अनोखे तरीके को देखकर लोग हैरान रह गए कि शासन द्वारा प्रदत्त सुविधा का दुरुपयोग किस प्रकार हो सकता है। जिले में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोग रोज़ नए-नए तरीके अपनाकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं, जिससे पुलिस प्रशासन के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।