पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के आमरण अनशन का किया समर्थन, कहा- सरकार गरीब-किसान विरोधी

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनाए जा रहे 18 लाख आवासों के निर्माण के लिए निशुल्क रेत उपलब्ध कराने की मांग को लेकर चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव द्वारा जारी आमरण अनशन के तीसरे दिन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जेठा-सक्ती पहुंचे। यहां कलेक्टर कार्यालय के सामने अनशन के समर्थन में बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने राज्य में चल रही विष्णु देव साय सरकार पर हमला बोला।

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों और किसानों के खिलाफ कार्य कर रही है और उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली को गलत बताते हुए उसे आड़े हाथों लिया। भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राज्य के गरीब और किसान समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहें।