दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में आज राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरविंद एक्का ने सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
शपथ में कहा गया कि, “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा।” सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों को याद करते हुए इस शपथ में देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया गया।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और देश की एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।