दीपावली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन, काचीगुडा-दरभंगा के बीच दो फेरे में चलेगी

त्यौहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने काचीगुडा से दरभंगा के बीच दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 02 फेरे में संचालित होगी।

07691 नंबर की यह स्पेशल ट्रेन काचीगुडा से दरभंगा के लिए 03 और 10 नवंबर 2024 को रात 10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोंदिया स्टेशन पर सुबह 9:10 बजे, दुर्ग में 11:55 बजे, बिलासपुर में 2:30 बजे, और रायगढ़ में 4:25 बजे रुकेगी, और तीसरे दिन दोपहर 1:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वहीं, 07692 नंबर के साथ यह ट्रेन दरभंगा से काचीगुडा के लिए 05 और 12 नवंबर 2024 को शाम 3:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रायगढ़ में 3:08 बजे, बिलासपुर में शाम 5 बजे, दुर्ग में 7:48 बजे, और गोंदिया में रात 10:20 बजे रुकेगी, और तीसरे दिन सुबह 11:45 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

इस विशेष ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिसमें 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 05 एसी थ्री, 02 एसी टू और 01 एसी फर्स्ट क्लास कोच की सुविधा होगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सकेगा।