शराब के नशे में जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे शिक्षा अधिकारी निलंबित

कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम प्रसाद बेनर्जी को कर्तव्य में लापरवाही और कदाचार के आरोप में दुर्ग संभागायुक्त एस.एन. राठौर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर कबीरधाम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। श्री बेनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम बाधामुड़ा में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में शराब के नशे में पहुंचकर सरकार की छवि धूमिल की।

इस अनुशासनहीन आचरण से उन्होंने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 23 का उल्लंघन किया। इस निलंबन के तहत श्री बेनर्जी का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम के कार्यालय में रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।