केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के छह जिलों में आठ सड़क मार्गों के विकास के लिए 892.36 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह राशि कुल 324 किलोमीटर लंबी सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत की गई है, जो बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में स्थित हैं।
प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण
इन आठ नए सड़क मार्गों को बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में चौड़ा और सुदृढ़ किया जाएगा। भारत सरकार ने सोमवार को इस स्वीकृति के आदेश जारी किए और छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग के सचिव को इसकी सूचना दी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को राज्य में सड़क विकास के लिए निधि स्वीकृत करने पर आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से मिल रहे निरंतर सहयोग के परिणामस्वरूप राज्य में सड़क निर्माण और विकास के कार्य गति पकड़ रहे हैं।
केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि से सहायता
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि से मिले सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से प्राप्त यह सहायता राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग ने 9 सितंबर 2024 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को छह जिलों के 323.9 किलोमीटर लंबे सड़क मार्गों के विकास के लिए एक प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 30 सितंबर को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के साथ हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
प्रमुख सड़क परियोजनाएं
मंजूर की गई 892.36 करोड़ रुपये की राशि से निम्नलिखित सड़कों का विकास किया जाएगा:
- नंदघाट-मुंगेली सड़क के 39 किलोमीटर लंबे खंड का विकास।
- बेमेतरा और मुंगेली जिलों में बेमेतरा-नवागढ़-मुंगेली सड़क के 43 किलोमीटर लंबे खंड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।
- राजनांदगांव जिले में डोंगरगांव-चौकी-मोहला-मानपुर सड़क के 96.2 किलोमीटर लंबे खंड का सुदृढ़ीकरण।
- जशपुर जिले में बाघबहार-कोटबा सड़क के 13.5 किलोमीटर लंबे खंड का विकास।
- लुडेंग-तपकरा-लवकेरा सड़क के 41 किलोमीटर लंबे खंड और जशपुर-आस्ता-कुसमी सड़क के 28 किलोमीटर लंबे खंड का चौड़ीकरण।
- बिलासपुर जिले में सिरगिट्टी-सारवानी-पासिद-अमलडीहा-बर्तोरी-डगोरी सड़क के 32.8 किलोमीटर लंबे खंड का विकास।
- राजनांदगांव और खैरागढ़ जिलों में राजनांदगांव-कवर्धा-पोंडी सड़क के 30.4 किलोमीटर लंबे खंड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।