रायपुर: राजधानी में एक बड़े ठगी के मामले का खुलासा हुआ है, जहां ठगों ने एक कारोबारी से 72 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। ठगों ने कारोबारी तेज कुमार बजाज को बेशकीमती रत्न होने का झांसा देकर करोड़ों का मुनाफा दिलाने का लालच दिया। इसी बहाने उन्होंने कारोबारी से 3 साल के भीतर कई किस्तों में 72 लाख रुपये ऐंठ लिए।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के राजा तालाब निवासी तेज कुमार बजाज संबलपुर के रहने वाले प्रेमानंद जति, विजय कुमार और आलोक प्रधान समेत अन्य लोगों के संपर्क में आए। ठगों ने उन्हें बताया कि उनके पास एक बेशकीमती धातु का पत्थर है, जिसे बेचने पर तीन गुना मुनाफा मिलेगा। कारोबारी उनके झांसे में आ गया और 72 लाख रुपये की भारी रकम ठगों को दे दी।
जब तेज कुमार ने पत्थर की मांग की, तो ठगों ने लगातार टालमटोल किया। आखिरकार, जब कोई समाधान नहीं निकला, तो कारोबारी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में प्रेमानंद जति, विजय कुमार, और आलोक प्रधान समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।