बेमेतरा में मेला प्रधानमंत्री आवास: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 12 लाभार्थियों को सौंपी नवनिर्मित आवासों की चाबी

बेमेतरा, छत्तीसगढ़ – उप मुख्यमंत्री और बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज बेमेतरा के टाउन हॉल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास मेला में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने 12 लाभार्थियों को उनके नवनिर्मित आवासों की चाबी सौंपी और 12 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक दीपेश साहू, और ईश्वर साहू भी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि बेमेतरा जिले में सितंबर माह में करीब 15,000 नए आवास स्वीकृत किए गए हैं और इनमें से कई के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।

साव ने कहा, “हर गरीब का सपना होता है कि उसका अपना पक्का घर हो, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस सपने को साकार कर रही है। हमारी सरकार ने बनते ही 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी, जिनमें से आठ लाख के लिए पहली किस्त जारी कर दी गई है।” उन्होंने यह भी बताया कि बेमेतरा जिले में 32,000 आवास पूर्ण हो चुके हैं।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे राज्य के लाखों परिवारों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।

कार्यक्रम में बेमेतरा जिला पंचायत की अध्यक्ष सुनीता साहू और जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी शामिल हुए।

You cannot copy content of this page