कवर्धा के लोहारडीह कांड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, हाईकोर्ट के जज से जांच की मांग

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारडीह गांव में साहू समाज के तीन लोगों की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में बैज ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की है।

दीपक बैज ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में आकर प्रधानमंत्री खुद को साहू समाज से संबंधित बताते हैं, तो उन्हें साहू समाज के बेटों की मौत पर भी खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य सरकार को इस मामले में निर्देश देना चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना चाहिए।

बैज ने बताया कि कवर्धा जिले के लोहारडीह गांव में साहू समाज के तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमें से एक की हत्या कर उसे फांसी का रूप दिया गया। इसके बाद दूसरे व्यक्ति की उसके घर में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। तीसरे व्यक्ति की मौत पुलिस अभिरक्षा में हुई, जिसे पुलिस की पिटाई का नतीजा बताया जा रहा है। मृतक प्रशांत साहू के शरीर पर गहरे चोटों के निशान मिले हैं।

इस घटना के बाद पुलिस ने गांव के 167 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 65 महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में अधिकांश साहू समाज से संबंधित हैं। बैज ने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने गांव की महिलाओं के साथ बर्बरता की और उनके कपड़े उतार कर मारपीट की।

दीपक बैज ने पीएम मोदी से इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं और इसे लेकर जल्द से जल्द न्यायिक जांच होनी चाहिए।

You cannot copy content of this page